दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, छत्तीसगढ़ के सांसद-विधायक समेत सभी यात्री दो घंटे तक फंसे

0
175

 

रायपुर। दिल्ली से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों को विमान के अंदर ही करीब दो घंटे तकफंसे रहना पड़ा। इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के कई जनप्रतिनिधि भी सवार थे, जिनमें जांजगीर-चांपा सांसद डॉ. कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी शामिल थे।













उड़ान से पहले आई तकनीकी दिक्कत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्लाइट को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होना था। लेकिन टेकऑफ से पहले ही तकनीकी समस्या सामने आ गई। इसके चलते न तो विमान उड़ान भर सका और न ही यात्रियों को तुरंत नीचे उतारा गया, जिससे सभी को विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

मामले में विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि वे एक मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए थे। दिल्ली से रायपुर लौट रहे थे, 12:30 बजे की फ्लाइट से, तभी फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। करीब 2:20 बजे तक हम फ्लाइट के अंदर ही फंसे रहे। फिलहाल दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए टरमैक से रनवे की ओर जा रहे हैं। फ्लाइट में कोंडागांव विधायक लता उसेंडी और जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े भी मौजूद थीं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here