शिक्षक ने ठगे 11 लाख रुपये…नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली रकम…दिया फर्जी नियुक्ति पत्र…मुकदमा दर्ज

0
453

जगदलपुर। जगदलपुर शहर के पोड़ागुड़ा में रहने वाले शिक्षक ने 17 लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाते हुए उन्हें जॉब दिलाने के बात कही, जिसके बाद लोग उसकी बातों के जाल में आकर अपनी जमा पूंजी शिक्षक के हवाले कर दिया। इसके अलावा शिक्षक के द्वारा सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया, लेकिन जब इस बात की जानकारी प्रार्थियों को लगी तो पुलिस में मामला दर्ज कराया गया जहां शिक्षक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है।

 























मामले के बारे में जानकारी देते हुए मांवलीगुडा में रहने वाले बिजली मिस्त्री पदमन कश्यप ने बताया कि सुखराम सूर्यवंशी निवासी पोडागुडा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख 60 हजार रूपये की ठगी किया है, प्रार्थी ने बताया कि मेरे साथ ही छोटी बहन अनिता कश्यप जो दोनो 12 वीं पास होने के साथ ही बेराजगार भी हैं। दोनों शासकीय नौकरी की तलाश कर रहे थे, उसी दौरान अगस्त माह में दोस्त रायसिंग मौर्य ने शिक्षक सुखराम सुर्यवंशी पिता फरसू सुर्यवंशी से मिलवाया जिसने बताया कि जगदलपुर कलेक्टर ऑफिस में मेरा परिचय उपर तक है।

लोगों की नौकरी जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में भृत्य एवं सहायक ग्रेड 3 के पद पर लगवाने की बात कहते हुए भृत्य पद के लिये डेढ लाख रूपये एवं सहायक ग्रेड 3 के लिये 2 लाख रूपये लगने की बात कही, नौकरी नही लगने पर तुरंत पैसा वापस देने की बात कहते हुए लोगों को झांसे में ले लिया, पदमन ने 18 अगस्त 2023 को नगद भुगतान 40,000 रूपये दिया, उसके बाद 30 30 हजार और दिया गया, इसके अलावा अन्य राशि नगद एवं ऑनलाइन किया गया, पदमन के साथ ही साथ गांव के आसपास के अन्य गांव के लोगों से भी सुखराम सुर्यवंशी ने जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में नौकरी लगाने के नाम से झांसा देकर ठगी करते हुए पैसा लिया है। मामले को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला भी दर्ज किया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here