रायपुर। सुशासन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने CM साय को बधाई दी। X पोस्ट में साय ने लिखा,सुशासन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज निवास में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव जी, मंत्रीगणों, विधायक साथियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भेंट कर शुभकामनाएं दी। एक साल में, हमने छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए इसे संवारा है। आगे भी यह विकास यात्रा जनता के विश्वास और सबके साथ से अनवरत जारी रहेगी।