CG News: SSP ने ASI को किया सस्पेंड, लापता बेटी को खोजने ASI ने मां से मांगी 20 हजार की रिश्वत

0
206

 

बिलासपुर । न्यायधानी बिलासपुर में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां पिछले चार महीनें से अपनी लापता नााबलिग बेटी का पता लगाने एक मां थाने का चक्कर लगा रही है। पीड़ित मां की मदद करने के बजाये थाने में पदस्थ एएसआई ने बेटी को खोजकर लाने के नाम पर 20 हजार रूपये की मांग कर दी। पीड़ित महिला का पैसा देने का वीडियों सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।













लाचार मां से रिश्वतखोरी का ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले चार महीने से लापता है। महिला ने बेटी की तलाश की पर वह नहीं मिली। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्थान में है। बेटी के राजस्थान में होने का पता चलने के बाद पीड़ित मां पुलिस थाने जाकर पुलिस अधकारियों से बेटी को लाने की मिन्नते कर रही थी।

इस दौरान महिला से थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले ने राजस्थान जाने के लिए खर्च लगने की बात कहकर 20 हजार रूपये की डिमांड कर दी। एएसआई ने तर्क दिया कि राजस्थान में जाकर बेटी को ढूंढना पड़ेगा। उसके साथ कम से कम तीन और पुलिसकर्मी जाएंगे। वहां रहने खाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी। एएसआई के इस डिमांड के बाद महिला ने 20 हजार की रिश्वत दी। जिसका वीडियों भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here