रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। रविवार को नहरपारा में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में पुलिस ने दबिश दी। जहां पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 2 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियां उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की है रहने वाली हैं। पुलिस ने होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट और होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है। इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।






17 मई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल गगन ग्रैण्ड एवं होटल आदित्य गेस्ट हाउस में संचालक एवं मैनोजरों द्वारा अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। जिस पर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली केशरी नंदन नायक तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस के प्वाइंटर को नगदी रकम देकर सौदा तय करने तथा सौदा तय हो जाने पर मौका देखकर पुलिस टीम को इशारा करने कहकर भेजा गया। प्वाइंटर होटल आदित्य गैस्ट हाउस के रिसेप्शन में गया जहां 01 महिला उपस्थित मिली जिसने स्वयं को होटल का मैनेजर बताने के साथ-साथ अपना नाम रेवती साहू निवासी रायपुर का होना बताया। प्वाईंटर के द्वारा सौदा तय किया गया साथ ही रेवती साहू द्वारा प्वाईंटर को बताया गया कि सामने होटल गगन ग्रैण्ड में भी रिसेप्शन में निशामणी बेहरा मिलेगी जो और महिलायें दिखा देगी। जिसके पश्चात् प्वाईंटर द्वारा मौका देखकर पुलिस की टीम को इशारा किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा होटल आदित्य गेस्ट हाउस में दबिश दिया गया जहां होटल के कमरो में कुछ महिलायें मिली जिन्होने पूछताछ में महिला आरोपी मैनेजर रेवती साहू के कहने पर देह व्यापार करना स्वीकार किया गया।
इसके पश्चात् पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा महिला आरोपी रेवती साहू के बताये अनुसार होटल गगन ग्रैण्ड में भी रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान रिसेप्शन में 02 पुरूष एवं 01 महिला उपस्थित मिले जिन्होने पूछताछ में अपना नाम सुब्रत सेठी, निलांबर बाग एवं निशामणी बेहरा निवासी रायपुर का होना बताया। रेड कार्यवाही में होटल गगन ग्रैण्ड के कमरों में कुछ महिलाये मिली तथा 02 पुरूष संदिग्ध अवस्था में मिले जिन्होने पूछताछ में अपना नाम मनोज कुमार वैष्णव एवं तेजेश्वर कुमार डडसेना होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मैनेजर सुब्रत सेठी, निलांबर बाग एवं निशामणी बेहरा से देह व्यापार के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा होटल आदित्य गेस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग एवं भागीदार सुमित के साथ मिलकर देह व्यापार करना स्वीकार किया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा 02 महिला आरोपी सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियोें के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
प्रकरण में आरोपी होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सुब्रत सेठी पिता ब्रजाबंधु सेठी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सांईबिरी पोस्ट गदासिला थाना सदर जिला डेंकनाल उड़िसा हाल पता होटल गगन ग्रैण्ड फाफाडीह चौक बिलासपुर रोड़ थाना गंज रायपुर। (होटल गगन ग्रैण्ड का मैनेजर) 2. रेवती साहू पिता बोधीराम साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम करमतरा थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव। (होटल आदित्य गैस्ट हाउस मैनेजर) 3. नीलाबर बाग पिता कालियामणी बाग उम्र 29 साल निवासी ग्राम केंदुवली थाना बांगोमुड़ा जिला बलांगीर उड़िसा हाल पता बीएसयूपी कालोनी ब्लाक नं. 07 मकान नं. 22 पुल के नीचे सड्डू थाना विधानसभा रायपुर। 4. नीशामणी बेहरा पति सुब्रत सेठी उम्र 27 साल निवासी ग्राम सांईबिरी पोस्ट गदासिला थाना सदर जिला डेंकनाल उड़िसा। 5. मनोज कुमार वैष्णव पिता स्व. बलराम दास वैष्णव उम्र 40 साल निवासी एकता नगर वैष्णव निवास खेलकाबोड़ थाना कांकेर। 6. तेजेश्वर कुमार डडसेना पिता साकिलराम डडसेना उम्र 35 साल निवासी ग्राम पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद हाल पता सिंगारभाठ कांकेर।
