बीजापुर। बीजापुर में पुलिस जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने उसूर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से 36 लाख के 8 ईनामी सहित 14 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए इन नक्सलियों के कब्जे से स्पाइक व जमीन खोदने का औजार भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर, उसूर थाना, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला, नडपल्ली व मल्लेमपेंटा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान मल्लेमपेंटा व नडपल्ली के जंगल से 14 हार्डकोर नक्सलियों को पकड़ा गया। जिसमें 8 लाख की ईनामी महिला सीआरसी कंपनी नम्बर 2 पीपीसीएम कमली कोडेम उर्फ कोदूम पति दामल माड़वी उम्र 28 निवासी पेद्दाकोरमा कोडेमपारा, 8 लाख की इनामी सीआरसी कंपनी नम्बर 2 पीपीसीएम चैते सोढ़ी उर्फ रीलो पिता सुक्कू सोढ़ी उम्र 26 निवासी कोरोवाया ओरछा जिला नारायणपुर, 8 लाख की ईनामी सीआरसी कंपनी नम्बर 2 पीपीसीएम जोगी सोढ़ी उर्फ टोक्कू पिता सोना सोढ़ी उम्र 24 निवासी पुरंगेल भण्डारपार थाना किरंदुल जिला दंतेवाड़ा, 8 लाख की ईनामी सीआरसी कंपनी नम्बर 2 पीपीसीएम राजे सोढ़ी उर्फ बोडडो पति आयता नुपो उम्र 33 निवासी कायर दुलेड थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 1 लाख के ईनामी कोमटपल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष देवा मड़कम उर्फ बोटी पिता गंगा मड़कम उम्र 40 निवासी काउरगुट्टा पत्तापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 1 लाख के इनामी कोमटपल्ली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर कोसा माड़वी पिता हुंगा माड़वी उम्र 39 निवासी मल्लेमपेंटा कोत्तापेंटा पारा थाना उसूर जिला बीजापुर, 1 लाख के इनामी कोमटपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष लिंगा कुहरामी उर्फ गेल्ले लिंगा पिता हुर्रा कुहरामी उम्र 25 निवासी मल्लेमपेंटा निलापारा थाना उसूर जिला बीजापुर, 1 लाख के इनामी लिंगापुर डीएकेएमएस अध्यक्ष हुंगा कुंजाम सोमड़ा मड़कम उर्फ राजू पिता कोसा मड़कम उम्र 25 निवासी तुमीरगुडा पेद्दापारा थाना उसूर जिला बीजापुर तथा मल्लेमपेंटा डीएकेएमएस सदस्य जोगा मड़कम पिता लिंगा मड़कम उम्र 29 निवासी मल्लेमपेंटा पटेलपारा, मल्लेमपेंटा संघम सदस्य, कोमटपल्ली आरपीसी डॉक्टर शाखा सदस्य हुर्रा मड़कम पिता बुटटी मड़कम उम्र 36 निवासी मल्लेमपेंटा बेड़मापारा, पामेड़ एरिया कमेटी अंतर्गत पार्टी सदस्य व सप्लाई टीम सदस्य सोमड़ा मड़कम उर्फ राजू पिता कोसा मड़कम उम्र 25 निबासी तुमीरगुडा पेद्दापारा, मल्लेमपेंटा संघम सदस्य व कोमटपल्ली आरपीसी जंगल शाखा सदस्य रामा माड़वी पिता धुर्वा माड़वी उम्र 48 निवासी मल्लेमपेंटा कोत्तापारा, मल्लेमपेंटा संघम सदस्य व कोमटपल्ली आरपीसी कृषि शाखा सदस्य हुंगा माड़वी पिता कांडे माड़वी उम्र 37 निवासी मल्लेमपेंटा खाडा पारा व मल्लेमपेंटा संघम सदस्य व कोमटपल्ली आरपीसी कृषि शाखा सदस्य सुक्का माड़वी पिता सोमडु माड़वी उम्र 55 निवासी उटलापल्ली शामिल हैं।





पकड़े गए नक्सलियों के कथन के आधार पर जंगल में छुपा कर रखे गये 23 नग लकड़ी एवं 8 नग लोहे के स्पाइक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती( जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया है। पकड़े गए नक्सली आईईडी लगाने व स्पाइक लगाने की घटना में शामिल थे।
पांच-पांच किलो के दो आईईडी बरामद
बीजापुर में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अलग अलग जगहों पर प्लांट किये गए पांच-पांच किलो के दो आईईडी को जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने गंगालुर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी व पीड़िया जाने वाले रास्ते पर अलग अलग जगहों में 5-5 किलो के 2 आईईडी प्लांट कर रखे थे। जिसे डीआरजी, बीडीएस बीजापुर, सीआरपीएफ व कोबरा बीडीएस की संयुक्त पार्टी ने डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान बरामद कर उसे वही सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया। बताया गया है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया था। लेकिन जवानों की तत्परता व सतर्कता से एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल हो गये।
Security forces got success, 14 Naxalites
