Sukma News: गोपनीय सैनिक ने खुद की राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस

0
93

 

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा  जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक गोपनीय सैनिक  ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, उसने खुद की ही राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.













डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सुकमा जिले में पदस्थ गोपनीय सैनिक सोढ़ी सोमड़ा ने खुद की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, सुबह 9:30 बजे की घटना बताई गई है. मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है. सूचना मिलते ही सैनिक को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर ली है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

 

कौन होते हैं गोपनीय सैनिक?
गोपनीय सैनिक का मतलब है सेना में गुप्त अभियानों या कार्यों पर काम करने वाले सैनिक. ये सैनिक सामान्यतः वर्गीकृत जानकारी के साथ काम करते हैं और उनके काम की भूमिकाओं पर चर्चा करने की अनुमति नहीं होती है. कई बार ये भी पता नहीं लगने देते कि वे सैनिक है या सिविलियन हैं.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here