CG News: RPF महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से झूलती मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

0
87

दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की महिला आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान कांस्टेबल रमा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दुर्ग RPF पोस्ट में पदस्थ थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रमा मूलतः बिलासपुर की रहने वाली थीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल रमा पिछले एक महीने से बीमार चल रही थीं और इस कारण उन्होंने छुट्टी ले रखी थी। आज शाम अचानक खबर आई कि उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और RPF के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।













फिलहाल, आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कांस्टेबल के शव का कल पंचनामा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here