रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक डकैती का मामला सामने आया है. जिले के खरोरा क्षेत्र में एक किसान के घर 6 से 7 नकाबपोश डकैतों ने घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने किसान के घर में उसके पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया और बाद में वहां से 6 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.
हथियार के बल पर की लूट
जानकारी के अनुसार, डकैती करने आए बदमाश पिस्टल और हथियार बंद होकर वारदात को अंजाम दिया है. परिवार को बंधक बनाकर उनसे 6 लाख नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग निकले. पहले डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के परिजनों का हाथ पैर बांध दिया और उसके बाद पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया.





जांच में लगी क्राइम ब्रांच
किसान के घर डकैती के मामले को लेकर पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है. पुलिस ने किसान के परिवार से पूछताछ की और मामले में जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच घटना की जांच में जुटी है और डकैतों की तलाश की जा रही है. बता दें कि पूरा मामला रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव का है.
