CG NEWS: राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, जमीन से जुड़े केस को सुलझाने के लिए मांगा 50 हजार की रिश्वत

0
108

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के राजस्व निरीक्षक दफ्तर में आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड किया. एसीबी की टीम ने मौके से एक राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मौके से एक आरोपी राजस्व निरीक्षक भागने में कामयाब रहा. फरार राजस्व निरीक्षक की धरपकड़ के लिए टीम को लगा दिया गया है. गौरेला राजस्व निरीक्षक में छापे की कार्रवाई बिलासपुर से आई एसीबी की टीम ने की. रेड करने आई टीम में कुल 11 लोग शामिल रहे.

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई













बिलासपुर एसीबी टीम को फरियादी ने शिकायत की थी गौरेला राजस्व विभाग में तैनात राजस्व निरीक्षक ने उनसे काम के बदले पैसों की मांग की है. पैसे मांगने का आरोप फरियादी ने राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन और गौरेला मेढूका के राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज पर लगाया है. आंदुल गांव के रहने वाले रंजीत सिंह राठौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जमीन संबंधित मामले सुलझाने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की गई.

राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

पीड़ित रंजीत सिंह राठौर ने इस बात की शिकायत एसीबी से की. जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर एक राजस्व निरीक्षक को मौके से रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी राजस्व निरीक्षक मौके से भाग निकला. पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन सारबहरा का राजस्व निरीक्षक है. पीड़ित के मुताबिक उससे 50 हजार रकम देने की मांग की गई थी.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here