रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में दिनदहाड़े चाकू घोंपकर युवक की हत्या कर दी गई। मृतक और आरोपी शराब के नशे में थे। दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान बदमाश शुभम साहू ने गोपी निषाद पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा की है। आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच मृतक गोपी निषाद और शुभम साहू का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट होने लगी। इतने में शुभम ने गोपी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में गोपी खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा।
इधर, पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया गया। आजाद नगर टीआई जितेंद्र ताम्रकर ने बताया कि मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे। दोनों ने मिलकर शराब पी राखी थी। इसी बीच विवाद हो गया और आरोपी ने गोपी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर उससे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
