CG News: जम्मू-कश्मीर में रायपुर के कारोबारी को आतंकी हमले में लगी गोली, 3 से 5 मिनट तक हुई गोलीबारी

0
218

 

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में रायपुर के एक बिजनेसमैन को भी आतंकी के गोली मारने की सूचना है। राजधानी रायपुर के रहने वाले इस बिजनेसमैन के बेटे शौर्य मिरानिया से इसकी पुष्टी की। शौर्य ने बताया कि उसके पिता को आतंकियों ने गोली मारी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में रहते है।













उक्त बिजनेसमैन का नाम दिनेश मिरानिया बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे। इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

अब तक उनकी स्थिति और लोकेशन को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पहलगाम में आतंकवादियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया। करीब 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की। इसके बाद वह वहां से भाग गए। इस आतंकी हमले में एक गंभीर रूप से घायल समेत 6 पर्यटक घायल हो गए। इन सभी को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here