Raigarh News: प्रदेश की कांग्रेस गांव,गरीब,किसान,सियान की सरकार- विधायक प्रकाश नायक

0
34

जनसंपर्क अभियान में विधायक प्रकाश नायक का पुसौर अंचल के ग्राम केसाईपाली , ठेंगापाली , बड़माल ,रेंगालपाली में सघन जनसंपर्क

रायगढ़- प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल को सरकार गांव,गरीब,किसान,युवा,मितान हर वर्ग की उन्नति के लिए प्रतिबद्धित है।एक और जहा पूर्व की भाजपा सरकार ने किसानों को 15 वर्षो तक धान की कीमत बढ़ाने का झूठा भरोसा दिलाकर प्रदेश में राज किया।वही कांग्रेस ने सरकार बनने के पूर्व धान की कीमत बढ़ाने का वायदा किया था।जिसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया गया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर अंचल में सघन जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वायदे से बढ़कर जहा तीन वर्षो तक 25 सौ रुपए देने के बाद अब प्रति क्विंटल किसानों को 26 सौ 40 रुपए धान की कीमत दी जा रही है।यही नहीं इस वर्ष होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा धान की कीमत 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल दिए जाने की घोषणा की गई है।वही भूपेश सरकार ने युवाओं का ध्यान रखते हुए 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ते के साथ ही युवा मितान क्लब के माध्यम से विभिन्न खेल गतिविधियों के आयोजन हेतु सालाना 1 लाख रुपए दिए जा रहे है।साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा सियानो का ध्यान रखते हुए वृद्धा पेंशन की दर बढ़ाकर 5 सौ रुपए किया गया।एक और जहा केंद्र की भाजपा फूल छाप मोदी सरकार अंबानी अडानी जैसे बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर रही है।वही प्रदेश की कांग्रेस भूपेश सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही हाफ बिजली बिल के वायदे को भी पूरा निभाया है।

















ग्रामीण बेटा भाई समझ करते है विधायक प्रकाश नायक से दुलार
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक अपनी सक्रिय कार्यशीलता एवम कुशल व्यवहारिकता को लेकर आमजन के मध्य खास पैठ रखते है।विधानसभा क्षेत्र में लोगो के सुख दुख हो या फिर कोई सामाजिक अथवा धार्मिक अनुष्ठान लोगो के बीच पहुंच कार्यक्रम में शामिल होना उनकी कार्यशैली में शुमार है।यही कारण है कि लोगो के बीच उनकी लोकप्रियता सर चढ़कर बोलती है।जहा उनके आगमन से ही माहौल खुशनुमा हो जाता है।ग्रामीणजन उन पर अपना बेटा भाई समझ दुलार लुटाते नजर आते है।विधायक प्रकाश नायक की पहचान एक ऐसे जनप्रतिनिधि के रूप में है जो स्वयं लोगो के मध्य पहुंच उनकी समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण करने पर यकीन रखते है।विधायक कार्यालय में भी लोग अपनी समस्याओं को लेकर बेझिझक उनसे मिलते है।जिसका उन्हे निश्चित तौर पर समाधान मिलता है।

जनसंपर्क का दौर लगातार जारी
विदित हो की लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले विधायक प्रकाश नायक का समूचे विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान जारी है।अब तलक उनके द्वारा जहा बरमकेला,सरिया,पूर्वांचल क्षेत्र के समस्त ग्रामीण अंचलों में पहुंच लोगो से भेट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का निवारण किया जा चुका है वही इस क्रम में उनके द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत पुसौर अंचल के ग्राम केसाईपाली , ठेंगापाली , बड़माल ,रेंगालपाली ( डीपापारा ) में जनसंपर्क कर लोगो का हालचाल जाना।

इनकी रही उपस्थित
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से हेमलाल साव,किरण पंडा,ठाकुर राम साव,भजन सिंह,राधे पटेल,विशेश्वर निषाद,रमेश चौहान,राकेश साव,यज्ञ चरण पंडा,भक्त वत्सल पंडा,आनंद पंडा,सुरेंद्र मिश्रा, उषतराम,अजय कुमार,सुब्रत पंडा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here