रायगढ़: मिले हाथों से हाथ औऱ बढ़े कदम से कदम “हाथ से हाथ जोडो यात्रा” पहुंची वार्ड क्रमांक 13 में

0
31

रायगढ़ 9 फरवरी: आपसी भाईचारे बढ़ाने और मोहब्बत का पैगाम देने कांग्रेस की हाथ से हाथ जोडो यात्रा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के निर्देशन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें एम आई सी सदस्य संजय चौहान के देशभक्ति व महंगाई पर व्यंग गीतों के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए वार्ड क्रमांक 13 में पहुंची जहां वार्ड पार्षद लक्ष्मी साहू ने सभी कांग्रेसजनों को वार्ड के वासियों से मिलवाया एवम कहा कि आपसी भाईचारे,सौहार्द्र बनाये रखने के लिए ही यह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान है साथ ही इस अभियान के उद्देश्यों से भी मोहल्ले वालों को अवगत कराया ।

जहां पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष माननीय दीपक पांडेय ने अपने संबोधन में कहा की आजादी के बाद से ही कांगेस आम लोगों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से अनेकता में एकता बनाए रखने की बात कहती रही है पर 2014 के बाद से यह देखा गया कि भाजपा सरकार ने लोगों के दिलों में नफरत का जहर घोल दिया जिससे देश की अखंडता को खतरा महसूस होने लगा धर्म तो धर्म लोग रंगों तक से नफरत करने लग गए ऐसे में भारत जोडो यात्रा की तर्ज पर नफरती ताकतों के विरुद्ध यह अमन शांति और मोहब्बत भरा अभियान है जिसे लोगों तक हाथ से हाथ जोडो यात्रा के माध्यम से पहुंचाने का कांग्रेस का प्रयास है और लोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर इस अभियान में हिस्सेदारी लेते दिखाई भी दे रहे हैं जो इस अभियान की सफलता को दर्शाता है।













जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इन 8 सालों में जबसे केंद्र में मोदी जी की सरकार आई है देश मे महंगाई बढ़ गई है विदित हो कि 100 दिनों में महंगाई कम करने के वादे को लेकर बीजेपी ने सत्ता हासिल की थी और आज जब देश के लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा तब हमने मोदी सरकार की विफलताओं का कच्चा चिट्ठा लेकर जन जन तक नफरत हटाने ,महंगाई घटाने और आमजनों की परेशानियों को दूर करने के जन संकल्प को कांग्रेस का संकल्प बनाया और लोगों से हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत सीधा संवाद किया जिसके सकारात्मक परिणामों से हमें नई ऊर्जा मिली है ।

और हम प्रदेश की माननीय भूपेश बघेल सरकार के विकास कार्यों से भी इस अभियान के तहत ही जोड़ भी रहे है। छत्तीसगढ़ में 15 साल से सत्ता में काबिज रमन सरकार को बुरी तरह परास्त कर कांग्रेस 2018 में जब से सत्ता में आई है माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुर्सी पर बैठते ही अपने सबसे महत्पूर्ण वादे किसान ऋण माफी को चंद घण्टों में ही पूरा कर पूरे देश मे मिसाल कायम की थी वही उनके द्वारा चुनाव के समय घोषणापत्र में उल्लेखित सारे वायदे पूर्ण किये जा चुके हैं जो हम सब के लिए गर्व का विषय है यही कारण है कि आसन्न 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजे शत प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में होंगे। वहीं कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी जयंत बोहिदार,बलबीर शर्मा, संतोष बोहिदार,पार्षद लक्ष्मी साहू जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव ने भी संबोधित किया।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरुप से
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महंत,सेवादल अध्यक्ष संतोष बोहिदार,संतोष चौहान,विनोद कपूर,वसीम खान,विकास बोहिदार,राजेश थवाईत,सैय्यद इम्तियाज़,मिर्ज़ा अहमद बेग,राजू बोहिदार,गणेश घोरे,तीजलाल बरेठ,शेख ताजीम,गौरांग अधिकारी,राजू यादव,प्रेमकुमार बरेठ,सोनू पुरोहित,हेमंत ठाकुर,संतोष कुम्हार,प्रताप सिंह,जगतराम बरेठ,गणेश साहू,राजेश पटवा,उषा बाई, निर्मला बरेठ,किरण निषाद,मोनू बरेठ,जलबाई साहू,अलवा बरेठ,गुरुवारी जायसवाल,, संतोषी बाई,मंजू सिह ठाकुर,आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी उपस्तिथ थे





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here