रायगढ़: भूपेश सरकार की विदाई से तय होगा छत्तीशगढ़ का विकास

0
35

रायगढ़ :- जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में बस्तर नारायणपुर दंतेवाड़ा सुकमा कोंडागांव कांकेर से आई जनता का मां दंतेश्वरी के इस पावन भूमि में अभिनंदन करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी पर भूपेश सरकार पर जमकर बरसे l इस दौरान नारायणपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष का कायराना पूर्ण तरीके से निर्मम हत्या को शहादत बताते हुए नमन करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की l भाजपा के 15 सालो की सत्ता के दौरान सुशासन का स्मरण कराते हुए कहा भूपेश सरकार के दौरान आज बस्तर जल रहा है l प्रदेश सहित बस्तर में भी अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की जड़े गहरी हो गई है l

बस्तर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा आजादी के बाद से पांच दशकों तक कांग्रेस ने बस्तर को उपेक्षित रखा l आदिवासियो के शोषण की बानगी बताते हुए कहा हाट बाजार में आदिवासी भाई बहनों को महुआ , तियुर , तीखुर के बदले नमक मिलता था l पांच दशकों तक सत्ता रहते संवेदनहीन कांग्रेस ने आदिवासी भाई बहनों के शोषण से कोई सरोकार नहीं रखा l जैसे ही प्रदेश में 2003 के दौरान भाजपा की सरकार बनी सबसे पहले आदिवासी भाई बहनों को राशन दुकान के माध्यम से निःशुल्क नमक उपलब्ध कराकर दशकों के शोषण से मुक्ति दिलाई l गरीबों के कल्याण हेतु भाजपा की अंत्योदय भावना का यह प्रमाण है l













रमन सिंह की सरकार ने चावल वाले बाबा के रूप में प्रत्येक गरीब परिवार को प्रति माह एक रुपए किलो दो रुपए किलो में चावल उपलब्ध कराया l केंद्र की मोदी सरकार 28 महीनो से आदिवासी भाई बहनों को पांच किलो अतिरिक्त चावल निशुल्क दे रही है l दुर्भाग्य की बात यह हैं कि कांग्रेस की भूपेश बघेल आदिवासी भाईयो के इस चावल पर डाका डाल रही है l मोदी सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए गरीबों के हक के चावल को भूपेश सरकार रोक कर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही है l तेंदूपत्ता के मामले में भी भोले भाले आदिवासी भाई बहनों को छलने का काम भूपेश सरकार कर रही है l भाजपा सरकार नियमित तेंदूपत्ता खरीदती थी लेकिन कांग्रेस सरकार 1 दिन या 2 दिन तेंदूपत्ता की खरीदी करती है l यदि कांग्रेस के लोग आपके पास आए तो उनसे सवाल अवश्य पूछिएगा l बस्तर क्षेत्र नक्सलवाद का गढ़ बन गया लेकिन भाजपा की रमन सरकार ने नक्सल के घनघोर अंधकार के मध्य शिक्षा का प्रकाश फैलाया l

2011 से 2013 के दौरान दो वर्षीय सुकमा दंतेवाड़ा में कलेक्टर के रूप में पदस्थापना के दौरान शिक्षा के क्षेत्र मे किए गए कार्यों का स्मरण भी कराया l यह बात प्रदेश को लोगो को अविश्वसनीय लगती है कि ढाई साल के कार्यकाल के दौरान दंतेवाड़ा सुकमा में 52 हजार बच्चों का होस्टल बनाया I भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान डेढ़ सौ एकड़ में सौ करोड़ की लागत से बने एजुकेशन सिटी में सात हजार बच्चों के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की गई l अमेरिका की रेटिंग एजेंसी ने विश्व के सौ अच्छे प्रोजेक्ट की सूची में दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी को भी शामिल किया l दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी न केवल दंतेवाडा न केवल हमारे बस्तर का अपितु पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव है सार्वजनिक हित के बहुत से कार्य यहां पर किए गए l

लाइब्रेरी बनाने की बात हो प्रयास नामक संस्था के निर्माण की बात हो या फिर जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज के निर्माण की बात हो भाजपा के कार्यकाल की देन है l छू लो आसमान के जरिए बस्तर के आदिवासी भाई-बहन डॉक्टर इंजीनियर पुलिस के उच्च पदों में पहुंच रहे है l सुकामु मंडावी जोरनार के ऐसे आदिवासी बच्चे से जुड़ा संस्मरण भी ओपी चौधरी ने सुनाया जिसके माता पिता की की मृत्यु हो चुकी थी l भाजपा के कार्यकाल के दौरान शुरू की है नन्हे परिंदे योजना के तहत इस बच्चे का लालन पालन हुआ l

नवोदय परीक्षा में चयन होने के बाद उसने 12वीं तक पढ़ाई करते हुए बीएचयू बनारस में जाकर के उसने बी कॉम की शिक्षा हासिल की l अभी वह दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रहा है l ऐसा आदिवासी बच्चा जिसके मां पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी थी भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं के कारण बनारस से पढ़ाई करके आज आईएएस की तैयारी कर रहा है इसे भाजपा की उपलब्धि बताते हुए कहा जब बस्तर से जुड़े बच्चे कलेक्टर बनेंगे तो अपने क्षेत्र के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे l इसी सोच के साथ भाजपा की सरकार ने काम किया l आदिवासी भाइयों बहनों की संस्कृति पर आक्रमण पर भी ओपी ने दुख जताया l

उन्होंने आदिवासी संस्कृति के लिए लगातार संघर्ष रत रहने वाले गुंडाधुर जी की जयंती मनाए जाने की बात कही l कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में आदिवासी संस्कृति पर हमला किया जा रहा है l नारायणपुर में आदिवासी समाज के सरक्षक लाल सलाम के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए इसे आदिवासी समाज का अपमान निरूपित किया l इस पाप का बदला बस्तर का आदिवासी समाज जरूर लेगा l पापी कांग्रेस सरकार को मिलजुल कर उखाड़ फेकने का आह्वान करते हुए कहा कांग्रेस सरकार की विदाई से ही बस्तर की प्रगति की राह प्रशस्त होगी l इसके लिए सभी का साथ चाहिए l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here