राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा रायगढ़ जिले के प्रथम गांव रेंगालपाली पहुंची…आमसभा को किया संबोधित

0
29

पीएम को लेकर कही बड़ी बात…कहा- OBC नहीं, सामान्य वर्ग से आते हैं पीएम मोदी

सचिन पायलट, दीपक बैज और मोहन मरकाम समेत काग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी का किया स्वागत 











रायगढ़। राहुल गांधी करीब 12 बजे भारत जोड़ो यात्रा आज उड़ीसा से होकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के प्रथम गांव रेंगालपाली पहुंची जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधान मंत्री पर जमकर बरसे जहां कांग्रेस के तमाम नेता के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम उसके अलावा अन्य तमाम कांग्रेस के बड़े बड़े काग्रेसी नेता अपने प्रिय नेता राहुल गांधी का स्वागत के किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंच चुकी है। यात्रा ने ओडिशा से रायगढ़ में प्रवेश किया है। नौ और 10 फरवरी को छुट्टी के बाद 11 फरवरी को राहुल गांधी कांशीराम चौक से रायगढ़ शहर के भ्रमण की शुरुआत करेंगे। इसके बाद यह यात्रा खरसिया होते हुए शक्ति व कोरबा की ओर रवाना हो जाएगी। इन जिलों से होते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पहुंचेगी। रायगढ़ राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा एक बार फिर उठाया। उन्होंने कहा कि 73 प्रतिशत लोगों को भागीदारी मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया में ओबीसी, दलित और एसटी की कितनी भागीदारी है। राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जिसमें कन्याकुमारी से कश्मीर तक गए। इस दौरान चार हजार किलोमीटर चले और उस यात्रा का लक्ष्य भाजपा देश में नफरत फैला रही है, हिंसा का माहौल बना रही है, उसके खिलाफ खड़े होने का था।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा से बहुत खूबसूरत नारा निकला था। ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली’ और ये लाइन कांग्रेस की विचारधारा को बहुत गहराई से किसी को भी समझा देती है। वो नफरत की दुकान खोलते हैं, हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। वो हिंसा के बाजार चलाते हैं और हम अहिंसा की दुकानें चलाते हैं। हमने जब यह यात्रा खत्म की तब कई राज्यों से लोग आये और उन्होंने कहा आपने साउथ से नार्थ कर दिया और जिसमें कई राज्य छूट गए इसलिए आपको दूसरी यात्रा करनी चाहिए। जिसके बाद हम इस बात से सहमत हुए।’

मीडिया में कितने आदिवासी और पिछड़े हैं- राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘आज हमारे हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। 40 साल से अधिक बेरोजगारी आज है। महंगाई बढ़ती जा रही है, आदिवासियों की जमीनें छीनी जा रही हैं।’ ओडिशा में हुए प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार के द्वारा पूछे गए सवाल के संबंध में राहुल गांधी ने बताते हुए कहा कि आप जाति जनगणना की बात कर रहे हो, आप हर भाषण में कह रहे हो पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को हक मिलना चाहिए, क्या इससे देश नहीं बंट रहा है।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘इस सवाल के जवाब में मैंने पत्रकार से दूसरा सवाल पूछा मैंने पत्रकार से पूछा कि आपकी जो ये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिसमें दूर-दूर से पत्रकार आकर शामिल हुए हैं। इसमें कितने आदिवासी और पिछड़े हैं। नेशनल मीडिया में कितने अखबार के मालिक पिछड़े वर्ग के हैं। कितने मालिक दलित वर्ग के हैं। कितने मालिक आदिवासी वर्ग के हैं। मेरे इस सवाल के जवाब में पत्रकार के पास कोई जवाब नहीं था। इसके अलावा जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा।’

ओबीसी वर्ग से नहीं आते पीएम मोदी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर पहली बार बड़ा हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ओबीसी वर्ग से नही आते, बल्कि वे सामान्य वर्ग से आते हैं। उन्होंने कहा कि 2000 में जब गुजरात सरकार ने उनकी जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल कर लिया, जबकि जिस जाति से नरेंद्र मोदी आते हैं, वह सामान्य की जाति है। अपने आपको नरेंद्र मोदी ओबीसी वर्ग के बताते हैं, उनके पास इसके पूरे प्रमाण मौजूद हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here