बिलासपुर। भाजपा के कोटा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने बिलासपुर कलेक्ट्रेड में विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया है।नामांकन दाखिल प्रक्रिया के दौरान जूदेव परिवार से सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान जय जूदेव का नारा भी जमकर लगा।वहीं नामांकन के बाद मां श्रीमती माधवी सिंह जुदेव ने जीत का आशीर्वाद प्रबल प्रताप सिंह जुदेव को दिया।
ज्ञात हो कि बिलासपुर जिला अंतर्गत कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने परिवारजों के साथ बिलासपुर के कलेक्ट्रेड पहुंच विधिवत नामांकन दाखिल किया है।नामांकन दाखिल के बाद मां श्रीमती माधवी सिंह जुदेव का पैर छूकर आशीर्वाद भी प्रबल ने लिया और ममतामयी मां ने श्रीमती जूदेव के सर में हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान श्रीमती प्रियंवदा सिंह जुदेव,मान बाबा,शौर्य प्रताप सिंह जुदेव सहित अन्य समर्थक और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।नामांकन भरने के बाद कलेक्ट्रेड से बाहर निकलने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जय जूदेव का नारा लगाया।
प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने मीडिया को अपने संबोधन में कहा की कोटा विधानसभा चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के रूप में इस वक्त है,विकास कार्यों के नहीं होने और जनप्रतिनिधियों के निष्क्रियता के कारण परिवर्तन का मूड जनता ने बना लिया है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का भारी जन समर्थन मुझे मिलेगा। कोटा क्षेत्र मेरे पूज्य पिताजी स्व.दिलीप सिंह जूदेव का कर्मभूमि है जहां कर्म करने में आया हूं।जनजातीय समाज का सदैव साथ हमारे परिवार को मिला है।घरवापसी और धर्मांतरण के मुद्दे पर कार्य करते हुवे हिंदुत्व के लिए कार्य करते आ रहे है। धर्म युद्ध में से की असत्य पर जीत के लिए ही मैं यहां चुनाव लडने आया हूं।