बिलासपुर। बिलासपुर में बड़े पैमाने पर नशीली दावों के कारोबार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। राज्य के गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री द्बारा विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में तथा नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन में बुधवार को औषधि विभाग एवं बिलासपुर पुलिस विभाग के लगभग 6० अधिकारियों की 15 संयुक्त टीमों ने बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्र पुराना बस स्टैण्ड, तोरवा, मोपका, लिगियाडीह, चिगराजपारा, चॉटीडीह, सरकण्डा, यदुनंदन नगर, तारबहार, जरहाभाठा, बहतराई, सकरी, मंगला, मंगला चौक, विद्या नगर, आदि में संचालित 45 मेडिकल स्टोर्स में छापा मारा। इस दौरान टेस्ट परचेस किया गया। मंगला स्थित जेके मेडिकल स्टोर में बिना प्रिस्किपशन के नारकोटिक्स दवाओं का विक्रय पाया गया, जिसमें विभाग द्बारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा, 15 दुकानों मां गायत्री मेडिकल, महराणा प्रताप चौक, जोया मेडिकल सीएमडी चौक, आनंद मेडिकल स्टोर बस स्टैण्ड, प्रतीक मेडिकल स्टोर चिगराजपारा, श्रीराम मेडिकल स्टोर अशोक नगर, सारिका मेडिकल स्टोर मोंपका, मों मेडिसीन कॉर्नर लिगियाडीह, शुक्ला मेडिकल चिगराजपारा, मॉ गौरी मेडिकल, जैन मेडिकल मंगला, ओम शिव मेडिकल मंगला चौक, शिव ओम मेडिकल स्टोर सकरी, पराग मेडिकोज तारबाहर, चंद्रा मेडिकोज जरहाभाठा, अनिल मेडिकल जरहाभाटा में नारकोटिक्स दवाएं बरामद की गई हैं, जिनका क्रय-विक्रय अभिलेख फर्म द्बारा मौके पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इन मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध औषधि से संबंधित प्रचलित कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
अन्य दुकानों में औषधि नियमावली की अनियमित्ता पाई गई, जिन्हें स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने नोटिस दिया जाएगा। संतोषप्रद जबाव नहीं पाये जाने पर विभाग द्बारा औषधि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।