सीजी के ग्रामीण के इस वीडियो को पीएम ने किया रिट्वीट, बोले- बिलासपुर के लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल

0
34

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में आप लोगों के घर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से रोड पहुंच चुकी है। इसी से संबंधित एक वीडियो पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने बिलासपुर के एक ग्रामीण के वीडियो को रिट्वीट कर कहा है कि बिलासपुर के लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है।

दरअसल, बिलासपुर सांसद और छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें एक ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनने पर पीएम मोदी के प्रति आभार जता रहा है। इसे रिट्वीट कर पीएम ने लिखा है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं।























अरुण साव ने ये वीडियो किया था पोस्‍ट
साव ने ग्रामीण का एक वीडियो पोस्‍ट कर कहा, “अब सड़क मेरे खेत तक जाती है”, आनंदित जनाकरामजी ने अपने गांव पेंडरबेरा में सड़कों की कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा हैं।

भारत ने पिछले 9 वर्षों में ग्रामीण सड़कों की लगभग उतनी ही लंबाई (3,49,103 Kms) जोड़ी है जितनी इससे पहले 70 वर्षों में (3,81,315 Kms) थी। अकेले छत्तीसगढ़ में 10,000 से अधिक गांवों को PMGSY के माध्यम से जोड़ा गया है।

खराब सड़क नेटवर्क किसी क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा रहता हैं। जब किसी गांव को अच्छा, ‘all-weather road’ नेटवर्क मिलता है, तो यह पूरे गांव का भाग्य बदल देता है।

– किसान अपनी उपज को लाभकारी मूल्य पर बेचने के लिए गांव से कस्बों और शहरों में जाने लगते हैं।

– शिक्षक व विद्यार्थी समय से विद्यालय आने लगते हैं।

– सरकारी अधिकारी गांव आने में संकोच नहीं करते।

– लोगों को व्यवसाय स्थापित करने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

– एंबुलेंस समय पर पहुंचती है, जिससे कीमती जान बचती है।

सिर्फ बिलासपुर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लोगो की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का आभार!



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here