कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांकेर पहुंचे हुए है। यहां गोविंदपुर में आयोजित बीजेपी सकंल्प रैली में चुनावी सभा को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ बोली में जय जोहार बोलकर भाषण शुरू किया। कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में आंधी चल रही है। कांकेर की जनता की ये भीड़ इसका गवाह है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास होही नहीं सकता है। आपने बीते 5 सालों में कांग्रेस की नाकामियां देखी है। उनकी बंगले, उनकी कारें इन्हीं का विकास हुआ हैै। कांग्रेस नेताओं के बच्चों को ही फायदा हुआ है। कांकेर के गरीब, आदिवासी, पिछड़े लोगों को क्या मिला।
गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है
पीएम मोदी ने कहा कि ‘गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। हम आपके वर्तमान और भविष्य दोनों की चिंता करते हैं। इसलिए बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य गरीब का कल्याण, आदिवासी का कल्याण ही रहा है।’
केवल कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति में विकास हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की विफलता देखी है। इन वर्षों में केवल कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति में विकास हुआ। उनके बंगले और कारों की संख्या में वृद्धि हुई। गरीबों ने क्या किया? कांकेर और बस्तर के दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को जर्जर सड़कें और खराब हालत वाले अस्पताल और स्कूल दिए। कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया।
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "You have seen the failure of the Congress government in the last five years. In these years only Congress leaders & their relatives saw development in their assets as their number of bungalows and cars increased.… pic.twitter.com/72MHhsYLjg
— ANI (@ANI) November 2, 2023
इस चुनाव से तय होगा आपके बच्चों का भविष्य
पीएम मोदी ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और बीजेपी ने मिलकर काम किया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही वो यहां बीजेपी सरकार से लड़ते रहे, लेकिन फिर भी हमने यहां के विकास के लिए काम किया। यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।’
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "The people of the state and BJP worked together for the formation of Chhattisgarh…Till the time the Congress government ruled they kept fighting with the BJP government here. But we still worked for the… pic.twitter.com/KO7cSdTizh
— ANI (@ANI) November 2, 2023
कांग्रेस और विकास एक साथ नहीं रह सकते- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कांकेर में भाजपा के लिए भारी समर्थन देखा जा सकता है। भाजपा का मिशन छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करना है। भाजपा का मिशन आदिवासियों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करना है। भाजपा का मिशन छत्तीसगढ़ को शीर्ष पर लाना है। कांग्रेस और विकास एक साथ नहीं रह सकते।’
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "A huge support for BJP can be seen in Kanker…BJP's mission is to strengthen Chhattisgarh's identity. BJP's mission protect the rights of tribals & the backward. BJP's mission is to bring Chhattisgarh into the… pic.twitter.com/zRkgJXs2Zw
— ANI (@ANI) November 2, 2023