छत्तीसगढ़ में एक रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल, कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत किया…पढ़ें बजट भाषण की बड़ी बात

0
765

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी अपने हाथों से लिखा बजट भाषण विधानसभा में प्रस्तुत किया। उन्होंने 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा पिछले बजट में ज्ञान पर हमारा फोकस था, अब गति पर हमारा फोकस है। प्रदेश में पेट्रोल एक रुपये सस्ता मिलेगा। प्रदेश में कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत किया गया है, अप्रैल से बढ़कर मिलेगा।













उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब 14 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। बस्तर और सरगुजा के लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। रायपुर से 76 फलाइट चल रही हैं। सरकार ने 1 करोड 50 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद की है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से 1.5 लाख पहुंच गई है।

छत्तीसढ़ पावर सरप्लस बन गया है। प्रदेश में विश्वविद्यालय की संख्या भी बढ़ गई है। प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री और आसान होगी। सुगम एप से फर्जी रजिस्ट्री पर रोक लगी है। राज्य की जीडीपी 5 लाख करोड़ के पार चली गई है।

 

वित्तमंत्री के बजट भाषण की मुख्य बातें

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल चलेगी।
मेट्रो के लिए जल्द सर्वे शुरू होगा।
विभागों में सब इंजीनियर की भर्ती होगी।
डीएमएफ से दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बनेगा।
10 करोड़ की सीएम सुशाशन फैलोशिप शुरू होगी।
मोबाइल कनेक्टिविटी से प्रदेश के सभी गांव जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना शुरू होगी।
ई-गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
सीएम हेल्पलाइन के लिए 22 करोड़ रुपये।
नई सड़कों के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान।
रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान।
छत्तीसगढ़ में स्टेट डाटा सेंटर शुरू किया जाएगा है।
प्रदेश के जिलों में फूड पार्क बनाए जाएंगे।
सीएम एक्सीलेस अवार्ड के लिए एक करोड़ का प्रावधान।
पीडब्ल्यूडी के लिए 9500 करोड़ रुपये का प्रावधान।
ई-गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
छत्तीसगढ़ में नदियों को जोड़ने के लिए सर्वे होगा।
नेशनल हाईव रखरखाव के लिए 20 करेाड़ का प्रावधान।
न्यायालय में डिजिटल सेवा को मिलेगा बढ़ावा।
जिलों के जीडीपी की भी गणना की जाएगी।
पर्यटन को भी उदयोग का दर्जा दिया जाएगा।
राम मंदिर दर्शन के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया।
अगले राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ रुपये का प्रावधान।
देवपुरी के विकास के लिए 11 करोड़ का प्रविधान किया गया।
सीएम कौशल विकास 26 करोड़ का प्रविधान किया गया है।
नया रायपुर में निफ्ट की स्थापना होगी, 50 करोड़ का प्रविधान।
आदिवासी संस्कृति के लिए संग्रहालय बनेंगे।
2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
स्टेट कैपिटल रीजन के लिए बजट दिया गया है।
12 नए नर्सिंग कालेज संख्या आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी-34 करोड़ का प्रविधान।
छह नए फिजयोथेरेपी कालेज- छह करोड़ का प्रविधान।
आईटीआई व पालटेक्निक कॉलेज के उन्नयन के लिए 100 करोड़।
स्टार्टअप, उद्यमिता विकास के लिए पांच करोड़ का प्रविधान।
डोंगरगढ़ में 21 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा।
राजिम कुंभ के आयोजन के लिए 8 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया ही…
स्थानीय आदिवासी संस्कृति को संजोने के लिए इसे 14 गैलरियों में संजोया जाएगा।
गौरव दिवस जैसे कार्यक्रमों के लिए वृहद बजट का प्रावधान किया गया है।
सबको आवास योजना के अंतर्गत 850 करोड़ का प्रविधान किया गया।
मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना 100 करोड़ का प्रविधान।
महतारी सदन निर्माण में 50 करोड़ का प्रविधान।
पीएम आवास योजना में 8500 करोड़ का प्रविधान।
नवा रायपुर कई बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालय अस्पताल, इलेक्ट्रानिक मैन्यूफेक्चरिंग कलस्टर के रूप में बन कर उभरेगा।
100 एकड़ में मेडिसिटी, 100 एकड़ में एडु सिटी के लिए भी प्रावधान।
आठ लाख लखपति दीदी बनाए रखने का लक्ष्य है।
कृषक उन्नत योजना 10 हजार करोड़ रुपये।
भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 650 करोड़ का प्रविधान।
एनएसजी की तर्ज पर एसओजी का गठन होगा, सीआइएसएफ की तर्ज पर एसआइएसएफ, बस्तर फाइटर 3200 अतिरिक्त पद के सृजन।
राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द एवं बिलासपुर में बनाए जायेंगे जिला उद्योग कार्यालय भवन।
पेंशन फंड बनाएगी सरकार, 456 करोड़ के बजटीय निवेश का प्रविधान।
महतारी वंदन योजनों के लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रावधन किया।
बजट में इस बार सरगुजा संभाग पर विशेष ध्यान दिया गया है।
जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
छत्तीसगढ़ में एक हजार नक्सलियों ने किया है सरेंडर।
कैलाश मानसरोवर दर्शन के लिए भी प्रावधान किया गया है।
नया रायपुर में फिल्म सिटी बनाई जाएगी।
6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज भी खोल जाएंगे।
जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
अमृत मिशन के लिए 744 करोड़ रुपये का प्रावधान।
छत्तीसगढ़ में इस साल शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
प्रदेश में महिला हॉस्टल बनाए जाएंगे।

 

फरवरी 2024 में पेश किया था पहला बजट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अपना दूसरा बजट आज पेश कर रही है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने इससे पहले उन्होंने नौ फरवरी 2024 को अपना पहला बजट पेश किया था।

पिछला बजट एक लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपये का था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का संकल्प शामिल था।

बजट प्रस्तुत करने से पहले वित्त मंत्री पहुंचे श्रीराम मंदिर

विधानसभा में बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे। उन्होंने ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here