CG News: पटवारी पर गिरी गाज, एसडीएम ने पटवारी को किया बर्खास्त

0
206

सूरजपुर। तहसील कार्यालय लटोरी में पदस्थ पटवारी बालचंद पिता हिरकिशुन राजवाड़े को शासकीय भूमि के खसरा नंबर में छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर एस जयवर्धन ने सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जांच में मामला प्रमाणित पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।

ग्राम पंचायत मदनपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 83/2 रकबा 0.27 हेक्टेयर, खसरा नंबर 84 रकबा 0.98 हेक्टेयर, खसरा नंबर 89 रकबा 0.25 हेक्टेयर, खसरा नंबर 101 रकबा 0.52, खसरा नंबर 104 रकबा 0.40 हेक्टेयर, खसरा नंबर 105 रकबा 0.20 हेक्टेयर व खसरा नंबर 108 रकबा 0.25 हेक्टेयर शासकीय भूमि थी। इसमें पटवारी बालचंद द्वारा सभी खसरा नंबर में छेड़छाड़ करते हुए चिन्ता राम राजवाड़े का नाम दर्ज कर शिवलाल पिता चिन्ता राम का नाम अंकित किया गया है। साथ ही खसरा नंबर 66 रकबा 0.75 हेक्टेयर, खसरा नंबर 48 रकबा 0.11 हेक्टेयर, खसरा नंबर 67 रकबा 0.74 हेक्टेयर, खसरा नंबर 68 रकबा 0.27 हेक्टेयर, खसरा नंबर 57 रकबा 0.84 हेक्टेयर भी शासकीय भूमि थी। इसमें छेडछाड़ कर सभी खसरा नंबर का मद परिवर्तन कर प्रकाश समद्दार के नाम से दर्ज किया गया है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here