सूरजपुर। सूरजपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। ग्राम करौटी बी में गुरुवार को एक ही परिवार के 3 लोग शादी से लौटे रहे थे तभी मंदिर के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में अनीता कुजूर (58) ने दम तोड़ दिया।
घटना झिलमिली थाना क्षेत्र की है। इसमें 2 लोग घायल हुए है। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में भर्ती कराया गया। पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।





जानकारी के मुताबिक, तीनों भटगांव के चंद्रपुर से अपने घर चंदमेढ़ा जा रहे थे। घायलों में एक महिला अंजलि लकड़ा (60) भी शामिल है। सूचना के बाद चेंद्रा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तत्काल सहायता दी गई। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
