वन नेशन, वन इलेक्शन: CM साय बोले- ये PM मोदी की दूरदृष्टि का बेहतर परिणाम; इससे देश को मिलेंगे ये दो बड़े लाभ

0
114

रायपर। वन नेशन, वन इलेक्शन पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। ये पीएम मोदी की दूरदृष्टि का बेहतर परिणाम है, इससे देश को बहुत लाभ मिलेगा। इससे समय और खर्च की भी बचत होगी। क्योंकि जो बार-बार चुनाव होता है, उसकी वजह से समय-समय पर आचार संहिता लगानी पड़ती है। इसकी वजह से बहुत सारे विकास कार्य थम जाते हैं। वन नेशन, वन इलेक्शन के तहत देश में एक समय पर लोकसभा विधानसभा चुनाव होने से भविष्य में बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।

 











वहीं सीएम हाउस में आज गुरुवार को आयोजितच जनदर्शन को लेकर कहा कि आज जनदर्शन में बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से लोग रायपुर पहुंचे। इसमें जो फौरी राहत पहुंचाई जा सकती है, वह मौके पर ही दी जा रही है। दिव्यांगों, गरीब, किसानों, महिलाओं, युवाओं और कलाकारों को सहायता राशि दी गई है। दिव्यांगों को ट्रायसिकल दिया गया है। एक कलाकार को वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का चेक दिया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों की भी मदद की जा रही है, जितना संभव हो सके मौके पर ही सहायता की जा रही है।

दिव्यांग विवेक को मिला वॉकर का सहारा
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में दुर्घटना में पैर खोने वाले विवेक को मुख्यमंत्री साय ने वॉकर भेंट किया। वॉकर पाकर विवेक खुश हैं कि अब उन्हे चलने-फिरने सुविधा होगी। वॉकर पाकर वे बेहद खुश दिखे। दरअसल, रायपुर के भनपुरी स्थित बुनियाद नगर निवासी विवेक शर्मा ने एक दुर्घटना में एक पैर खो दिया। चलने-फिरने में असमर्थ विवेक को इस वजह से काम भी नहीं मिल पा रहा था। इससे उन्हें अपने परिवार के पालन-पोषण में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। आज वे जनदर्शन में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उनके सामने अपनी मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत विवेक को वॉकर उपलब्ध कराया और जब विवेक मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले तो वॉकर के सहारे चलकर निकले। उन्होंने सीएम साय को धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे वॉकर के सहारे चलने में अब दिक्कतें नहीं होगी।

CM साय ने लक्ष्य के इलाज के लिए दिये 25 हज़ार रुपये का चेक

मुख्यमंत्री जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को रायपुर के गुढ़ियारी के रमण मंदिर वार्ड से आए श्री रोशन साहू ने बेटे के इलाज के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 8 साल का लक्ष्य एस्ट्रॉफी ऑफ़ ब्लैडर बीमारी से पीड़ित हैस इसके इलाज के लिए वह हर जगह गए। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने इलाज की पूरी कोशिश की।

जब इस बात की जानकारी मिली कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया फाउंडेशन द्वारा इस बीमारी का मुफ्त इलाज होता है तो वे वहां भी गए लेकिन वहां बताया गया कि अहमदाबाद इसके लिए नियमित रूप से जाना पड़ेगा। रोशन ने बताया कि खराब आर्थिक स्थिति की वजह से अहमदाबाद जाने में काफी खर्च होता है। ऐसे में प्रदेश मुख्यमंत्री को आवेदन देने आए हैं।

उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें तुरंत ईलाज के लिए 25 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया कि बच्चे की बीमारी के इलाज की उचित व्यवस्था की जाये तथा इलाज में आ रही दिक्कतों को दूर करें। मुख्यमंत्री ने पिता को ढाढ़स बांधा । लक्ष्य के पिता ने मुख्यमंत्री के सहृदयता को देख उनका जनदर्शन में बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चे का लंबे समय से इलाज करते हुए परेशान हो गये थे और हिम्मत भी हार चुके थे अब मुख्यमंत्री से मिलने के बाद नई उम्मीद जगी है।जिस प्रदेश का ऐसा संवेदनशील मुखिया हो वहाँ के आमजनों की दिक़्क़ते ऐसे ही जल्द से जल्द दूर होंगी ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here