रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को आधी रात बाद राज्य में फिर छापेमारी की कार्यवाही की है। एनआईए की टीम ने इस बार नक्सल प्रभाविक कांकेर जिला के सुदूर क्षेत्रों में स्थित आधा दर्जन गांवों में दबिश दी है। इस दौरान एनआईए ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी जब्त की गई।
एनआईए ने कांकेर जिले के सुदूर गांवों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी में छापा मारा। एजेंसी 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बात दें कि एनआईए बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में एनआईए ने दो दिन पहले भी बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा था।