नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई, कहा- “गोल्डन बॉय” …

0
32

 

रायपुर। नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार रात इतिहास रच दिया. दोहा डायमंड लीग  में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी पर भाला फेंका. नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर दूर भाला फेंक कर करियर में पहली बार ऐसा किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसार पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी। उन्होंने कहा “गोल्डन बॉय” नीरज को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अनंत शुभकामनाएं।













मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए कहा- भारत की शान, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी पार कर एक नया कीर्तिमान रचा है और भारत को विश्व मंच पर एक बार फिर गौरवान्वित किया है। नीरज की यह सफलता दर्शाती है कि समर्पण, परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। यह स्वर्णिम छलांग देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है। “गोल्डन बॉय” नीरज को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अनंत शुभकामनाएं।

भाला फेंक यानी जेवलिन थ्रो  में 90 मीटर से ज्यादा दूरी तय करने वाले नीरज दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बने हैं. नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ ही अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी दिया है.

दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर किया, लेकिन फिर भी भारत का ये खिलाड़ी पहले नंबर पर आने से चूक गया. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया है. जर्मनी के जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया है. जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर दूरी का भाला फेंककर इस लीग का टॉप स्कोर बनाया. भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जेना इस जेवलिन थ्रो इवेंट में 8वें नंबर पर रहे. किशोर ने अपना बेस्ट स्कोर 78.60 मीटर का भाला फेंककर दिया.

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंककर नीरज ने अपनी जीत लगभग तय कर ली थी. लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंका और नीरज चोपड़ा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया. ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन दोहा डायमंड लीग में तीसरे नंबर पर रहे. इस एथलीट ने 85.64 मीटर का भाला फेंका.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here