Naxal Attack: ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर IED बम से हमला, 2 शहीद तो 4 बुरी तरह घायल 

0
342

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों की IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए. वहीं 4 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है. घायलों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है. इसकी पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. बीती रात ऑपरेशन से लौटते वक्त तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हुए हैं. वहीं पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here