





धमतरी। धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है.यहां बिजली कड़कते ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मामला जिले के भटगांव का है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम बदला हुआ है. कई जगह बारिश हो रही है. शुक्रवार की शाम को धमतरी जिले में मौसम ने अचानक करवट ले लिया. भटगांव का रहने वाला रोहित सिन्हा दिनभर काम के बाद रात को घर लौट कर आया.अपने घर में बाथरूम में टाइल्स का काम देखने के लिए बाड़ी की ओर गया था.तभी अचानक बिजली कड़क कर गिर गई. इससे युवक रोहित सिन्हा का मोबाइल ब्लास्ट हो गया.
बेहोश पड़ा हुआ था
वहीं इस भयानक आवाज से घर वालों ने बाड़ी की ओर जाकर देखा तो वहां पर युवक जमीन पर पड़ा हुआ मिला. जिसे आसपास के लोगों की मदद से तत्काल रक्तदान के शिवा प्रधान को सूचना दी गई. युवक को धमतरी के जिला अस्पताल में ले जाकर चेकअप करवाया गया. तो वहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
