मंत्री ओपी चौधरी ने मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन के लिए जा रही ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर दिखाई हरी झंडी

0
150
रायगढ़। रायगढ़ में रायगढ़ लोकसभा से जुड़े रायगढ़, जशपुर, एवं सारंगढ़ बिलाई गढ़ जिले के 800 तीर्थ यात्री को लेकर “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत तीर्थ यात्राओं की पुनः शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन के लिए जा रही ट्रेन को छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक ओ पी चौधरी जी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हरी झंडी दिखाकर एवं रायगढ़ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया जी,भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान ,नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान , सभापति डिग्री लाल साहू ने फिजिकल माध्यम से रवाना किया। इस कार्यक्रम में जिला भाजपा की तरह से मुझे प्रशासनिक समन्वयक के रूप में दायित्व सौंपा गया था।
इस मौके पर सुभाष पाण्डेय जी,श्रीकांत सोमावार जी,बलबीर शर्मा जी,मुकेश जैन जी, सुरेश गोयल जी,ब्रजेश गुप्ता जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया ट्वीट

मंत्री ओपी चौधरी ने मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन के लिए जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। X पोस्ट में मंत्री ओपी चौधरी ने आज रायगढ़ में “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत तीर्थ यात्राओं की पुनः शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन के लिए जा रही ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।













इस मौके पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया , जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान, महापौर जीवर्धन चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here