रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी में भी ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही रूट डायवर्ट किया गया है। अलग-अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कुल 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं चार ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से रायपुर मंडल के निपनिया यार्ड पर गर्डर डी-लांचिंग रिलिविंग कार्य के लिये ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से कई गाड़ियां कैंसिल रहेंगी।






21 मई 2025 की रात्रि में 21.30 बजे से 01.30 बजे तक अपलाइन पर 04.00 बजे यातायात सह विद्युत ब्लॉक तथा 20 एवं 21 मई 2025 की रातत्रि में 21.30 बजे से 00.55 बजे तक अप और मिडिल लाइन पर ब्लॉक रहेगा ।
विज्ञापन
रदद होने वाली गाडियां :
दिनांक 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 तथा 28 जून 2025 को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 21 मई व 04, 11, 18, तथा 25 जून 2025 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 22 मई व 05, 12, 19 तथा 26 जून 2025 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक – 21 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक – 21 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक – 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड – रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक – 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर – कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां :-
दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी
दिनांक 22 मई एवं 01, 08, 15, 22 व 29 जून 2025 योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी ।
दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी ।
दिनांक 24 व 31 मई एवं 07, 14, 21 व 28 जून 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा-(टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी ।
