Jashpur News: लोन मैनेजर ने किया 2 लाख 69 हजार का गबन, गया जेल, एक आरोपी फरार, तलाश जारी

0
76

जशपुर।  स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के हितग्राहियों का लोन रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन का आरोपी सूरज कुमार भारती को विश्रामपुर से दबोचा गया। आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आरोपी लोन मैनेजर के रूप में कार्य करता था।  प्रकरण में 1 सहआरोपी फरार है जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती एवं उसका एक साथी के द्वारा फायनेंस कंपनी का रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाये जाने पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।













विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपी सूरज कुमार भारती फायनेंस कंपनी का लोन सेक्सन का कार्य देखता था एवं हितग्राहियों से प्राप्त लोन ईएमआई राशि को कैश एवं फोन पे के माध्यम से एकत्रित करता था। क्षेत्र की विभिन्न महिला हितग्राहियों के जमा राशि को लोन का किस्त नहीं पटाने से उनके द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी, इस संबंध में फायनेंस कंपनी द्वारा जाॅंच भी कराया गया था। सूरज कुमार भारती एवं उसके साथी द्वारा हितग्राहियों से लोन का रकम प्राप्त कर बैंक के खाता में जमा नहीं कर मिलीभगत कर कुल रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाया गया है। आरोपीगण गिरफ्तार होने के भय से फरार हो गया।

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा उक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा उक्त आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल से आरोपी सूरज कुमार भारती के विश्रामपुर में छिपे होने की जानकारी मिली, टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में सूरज कुमार भारती ने अपने साथी के साथ मिलकर उक्त गबन को करना स्वीकार किया है एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं ठगी का रकम 05 हजार रू. को जप्त किया गया है। प्रकरण में एक सहआरोपी फरार है, लगातार पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज, सै. बली रवि का योगदान रहा है।

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है :-“उक्त गबन के आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, 01 आरोपी सूरज कुमार भारती को विश्रामपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, दूसरा फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होगा।”





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here