कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र में गड्ढे में गिरकर घायल हुए हाथी का लोकेशन मिलने से वन विभाग को राहत मिली है। यह हाथी अब पड़ोसी रायगढ़ जिले के छाल रेंज के धंसकामुड़ा गांव के जंगल में पहुंच गया है। वहीं, कुदमुरा रेंज में सक्रिय हाथियों का दल भी फतेहपुर के रास्ते धरमजयगढ़ की ओर बढ़ चुका है।
घायल हाथी का स्वास्थ्य सुधरा
मिली जानकारी के अनुसार, घायल हाथी अब लगभग स्वस्थ है और करतला रेंज की सीमा पार करते हुए छाल रेंज के जंगल में पहुंच गया है। सुबह धंसकामुड़ा जंगल में उसे कैमरे में कैद किया गया, जिससे वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इससे पहले, यह हाथी बड़मार और आसपास के जंगलों में सीमित दायरे में घूम रहा था।





कुदमुरा के हाथियों ने बदला क्षेत्र
कुदमुरा वन परिक्षेत्र के गीतकुंआरी और एलोन जंगल में सक्रिय 26 हाथियों का दल अब धरमजयगढ़ वनमंडल की सीमा में प्रवेश कर चुका है। दोनों हाथियों के दल बीती रात एकजुट हुए और फतेहपुर के रास्ते आगे बढ़ गए। वन विभाग की सतर्कता और निगरानी के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।
