बलरामपुर\एमसीबी: बुधवार को छत्तीसगढ़ में आफत की बिजली गिरी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. चार लोग झुलस गए. कई मवेशियों की भी जान चली गई. आकाशीय बिजली गिरने की ये घटना बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ चिरमिर भरतपुर में हुई.






बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत: वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत बुधवार की शाम अचानक मौसम बदल गया. तेज आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान ड्रफनगर के सुलसुली जोगियानी और मझौली गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई. जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. एक नाबालिग सहित दो लोग झुलस गए. 10 से 12 मवेशियों की जान भी चली गई.
तीनों मृतक पंडो जनजाति के, दो मृतक पिता पुत्र:
आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीनों मृतक पंडो जनजाति के हैं. इनमें दो मृतक श्रीराम पंडो और रोहित पंडो आपस में पिता पुत्र हैं. घायलों को वाड्रफनगर शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम अलग अलग गांव में घटना स्थलों पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आकाशीय बिजली:
बलरामपुर के साथ साथ मनेंद्रगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुसरा में भी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय रनसाय के रूप में की गई है.
पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर गिरी बिजली:
मिली जानकारी के अनुसार, रनसाय अपने साथी पंकज राजवाड़े के साथ किसी काम से निकला था. बारिश शुरू होने पर दोनों पास ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर गई, जिसके नीचे वे खड़े थे. बिजली की चपेट में आने से रनसाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज झुलस गया.
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पंकज को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार पंकज की स्थिति अब खतरे से बाहर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है.
