20 जनवरी: रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे आदित्य के विवाह समारोह में देश भर के नेताओं के पहुँचने की संभावना है।सूत्रों के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल के बेटे की शादी के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्रलाद पटेल शनिवार को रायपुर पहुँच चुके है । वहीं आज आयोजित संगीत कार्यक्रम और 21 जनवरी को विवाह समारोह में भी बड़ा जमावड़ा होगा। विवाह समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ,केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीरेन्द्र खटीक और धर्मेन्द्र प्रधान का पहुँचना सुनिश्चित बताया जा रहा है । क़रीब 100 लोकसभा सांसदों के आलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग तथा अनेक विधायकों के पहुँचने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल अपने जीवंत सम्पर्कों के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं । इस वजह से दिल्ली से लेकर भोपाल और छत्तीसगढ़ के अधिकांश पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लगभग सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को न्यौता भेजा गया है।
पिछले दिनों बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार दिल्ली पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के साथ एक घंटे का समय बिताया था। इसी तरह अन्य बड़े नेताओं को भी व्यक्तिगत रुप से जाकर न्यौता दिया गया था। इधर इस शादी समारोह के लिए राजधानी के अधिकांश होटल , रिसोर्ट और टैक्सी को बुक किए जाने की खबरें हैं।