Jashpur News: दो ट्रकों में जबरदस्त हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, दुसरा ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा, गैस कटर के मदद से निकाला गया बाहर 

0
510

जशपुरनगर. शहर के पास से गुजरने वाले एनएच 43 में एक भीषण दुर्घटना हुई है। ग्राम डोड़काचौरा में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इनमे से एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते वह तेज रफ्तार में लहराते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में सीमेंट लेकर चालक लोदाम जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया।

जिससे दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।घटना में सीमेंट लोड ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही दूसरे ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे गैस कटर के मदद से बाहर निकाला गया। ड्राइवर सहित दोनो ट्रकों के क्लीनर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here