Jashpur News: SSP ने 2 पुलिस कर्मचारियों को किया सस्पेंड, ड्यूटी लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई

0
54

 

जशपुर। SSP ने ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर 2 कर्मचारियों को सस्पेंड किया है। मुल्जिम पेशी के दौरान सतर्क नहीं रहने पर इनके अभिरक्षा से 2 मुल्जिम भाग गये थे।













दरअसल, धारा 376 भा.द.वि. के 02 मुल्जिम नेलसन खाखा पिता पात्रिक खाखा एवं डिक्सन खाखा पिता ख्रिस्तोफर खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था। उक्त दोनों मुल्जिम को आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा के द्वारा माननीय न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था, सुनवाई पश्चात् उनके पूर्ण रूप से सतर्क न होने के कारण वापस लाॅकअप में लाने के दौरान उपरोक्त दोनों मुल्जिम उनके अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गये, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।

उक्त गंभीर लापरवाही बरतने पर आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा को SSP जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जाॅंच हेतु एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here