Jashpur News: महाकुंभ से भुवनेश्वर लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सभी तीर्थयात

0
508

जशपुर।  जशपुर जिले में गुरुवार सुबह पांच बजे एक बड़ा हादसा टल गया। महाकुंभ से भुवनेश्वर लौट रही एक स्कॉर्पियो (OD 02 CL 5233) दमगड़ा शिव मंदिर से पहले अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। वाहन में छह तीर्थयात्री सवार थे, लेकिन सभी सुरक्षित रहे और किसी को खरोंच तक नहीं आई।

दरअसल, वाहन चालक सुदीप कुमार प्रयागराज से लगातार ड्राइविंग करते आ रहा था और उसे कुनकुरी-ओडिशा रोड पर झपकी आ गई। राहत की बात है कि गाड़ी की तेज रफ्तार और अचानक नियंत्रण खोने के बावजूद किसी भी तीर्थयात्री को खरोंच तक नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक के खिलाफ खतरनाक ढंग से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here