Jashpur News: रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट से 33 लाख रुपए से अधिक की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी

0
311

 

 









जशपुर। भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी दूसरे की जमीन दिखाकर रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट से 33 लाख रुपए से अधिक की ठगी किए थे। यह पूरा मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत का है।

मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए जशपुर पुलिस ने एक आरोपी अंकित ताम्रकार पिता राजकिशोर ताम्रकार उम्र 27 वर्ष निवासी सन्ना रोड जशपुर को किया गिरफ्तार मामले में फरार दूसरे आरोपी की पुलिस कर रही तलाश।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 18 जनवरी को फिलिप तिर्की पिता स्व जोश तिर्की उम्र 62 वर्ष निवासी कांसाबेल जो डिप्टी कमांडेंट के पद से रिटायर्ड हुए हैं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के समक्ष पेश होकर शिकायत आवेदन दिया की उसके साथ जमीन खरीदी के नाम से 33 लाख 95 हजार रूपए की ठगी की है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर को बुला कर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिस पर फिलिप तिर्की द्वारा 18 जनवरी को ही सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्ष 2023 में फौज से रिटायर्ड हुआ है, वह जशपुर में जमीन खरीदना चाहता था, इस बाबत वह अपने सहकर्मी रहे जखरियुस लकड़ा से संपर्क किया, जिसके मार्फत जमीन ब्रोकर राजू गुप्ता व अंकित ताम्रकार दोनो निवासी जशपुर से मिला, तब राजू गुप्ता व अंकित ताम्रकार दोनो ने पहले मुझे भट्ठी रोड में जमीन दिखाए, प्रार्थी को जमीन पसंद नहीं आने पर राजू गुप्ता द्वारा प्रार्थी को गिरांग मोड़ गेट के पास हाइवे से लगा जमीन को दिखाया गया,प्रार्थी को जमीन पसंद आने पर वहीं 2 लाख रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब से 30 डिसमिल का 60 लाख रु में सौदा तय हुआ । दिनांक 09.01.25 को अंकित ताम्रकार ने एक फर्जी इकरारनामा नोटरी 33 लाख 95 हजार का लेख कर जमीन रजिस्ट्री का फर्जी कागजात तैयार कर प्रार्थी को जमीन रजिस्ट्री हेतु जशपुर बुलाया, प्रार्थी द्वारा दो चेक के माध्यम से अंकित ताम्रकार व राजू गुप्ता को जमीन की लगभग आधी रकम 33 लाख 95 हजार रुपए रजिस्ट्री के पूर्व दिए थे। प्रार्थी जब जमीन रजिस्ट्री हेतु जशपुर आया तो अंकित ताम्रकार व राजू गुप्ता द्वारा प्रार्थी को बोला गया कि 30 डिसमिल की जगह 50 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करना है, जिस पर प्रार्थी बोला कि मेरे पास उतने रुपए नहीं हैं मैं जमीन नहीं लूंगा। प्रार्थी को शंका होने पर आरोपियों द्वारा दिए गए खसरा नंबर 14/1 के भूस्वामी दिलफीनूस टोप्पो से उसके घर जाकर भूमि के संबंध में पता किए तो उसने बताया कि जिस जमीन को आरोपियों ने दिखाया था, वह उसकी जमीन नहीं है, उसकी उक्त खसरा नंबर की जमीन कहीं और जगह पर है, जिसे उसके द्वारा न बेचा गया है और न ही बेचने हेतु किसी से बात हुई है। जिस पर प्रार्थी द्वारा अंकित ताम्रकार व राजू गुप्ता से रुपए वापस मांगने पर उनके द्वारा रुपए वापस नहीं किया जा रहा है। इस प्रकार दोनो ने मिलकर दूसरे की खाली जमीन दिखाकर मुझसे 33 लाख 95 हजार रूपए की ठगी किए हैं।

रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरुद्ध 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी अंकित ताम्रकार को तत्काल हिरासत में लिया गया, दूसरा आरोपी राजू गुप्ता फरार है, जिसकी पुलिस पता साजी कर रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी अंकित ताम्रकार से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर 19 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर में सक्रिय भू- माफियाओं को सख्त चेतावनी है कि वे अपने हरकतों से बाज आवें , उनके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है, आगे भी वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here