Jashpur News: छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव; महिला प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हिंदू संगठन, हिंदू समाज की आक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब

0
73

 

जशपुरनगर। कुनकुरी स्थित हाली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अमीषा बाई पर कथित धर्मांतरण के दबाव को लेकर हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश है। इसी के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त नेतृत्व में हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी महिला-पुरुष शामिल हुए।













यह रैली सलियाटोली से प्रारंभ हुई और नर्सिंग कॉलेज के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय, थाना परिसर होते हुए जय स्तंभ चौक तक पहुंची। यहां रैली ने धरना प्रदर्शन का रूप ले लिया। आक्रोशित हिंदू समाज ने आरोप लगाया कि नर्सिंग कॉलेज की महिला प्राचार्य द्वारा छात्रा पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया, जो सेवा के नाम पर चल रही सुनियोजित गतिविधियों का हिस्सा है।

आचार्य राकेश ने कहा कि यह घटना सनातन समाज पर सीधा प्रहार है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि यह मामला केवल एक छात्रा का नहीं बल्कि हिंदू समाज की आस्था और परंपरा पर हमला है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे समाज में रोष है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि महिला प्राचार्य की गिरफ्तारी और संस्था की मान्यता रद्द करने जैसी कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। उपस्थित हिंदू समाज ने एक स्वर में चेताया कि अब सनातन के विरुद्ध षड्यंत्र नहीं सहा जाएगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here