Jashpur News: जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर पुलिस ने छापा मारकर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार…आरोपी 2 आरोपी रायगढ़ जिले के..नगदी 40 हजार,मोबाईल, 2 बाइक जप्त

0
378

 

जशपुर। थाना बागबहार क्षेत्र के ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में 18 मई के दोपहर में कुछ लोगों द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की शिकायत मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर एवं थाना प्रभारी बागबहार के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में पहुंचकर कुछ लोगों को जुआ खेलते पाये जाने पाये पर फड़ की घेराबंदी कर दबिश दिया जाकर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जप्त किया गया। कुछ आरोपी जंगल की आड़ लेकर वहां से भाग गये।













पुलिस द्वारा आरोपी 1-लोहर साय उम्र 41 साल निवासी काडरो थाना बागबहार, 2-घनष्याम पैंकरा उम्र 42 साल निवासी पहार थाना लैलुंगा, एवं 2-दौलत नायक उम्र 47 साल निवासी कोडासिंघा थाना लैलंगा का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताष-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल इत्यादि जप्त किया गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेष कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानूप्रताप चंद्राकर, थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्र.आर. 266 सुखदेव सिदार, प्र.आर. 175 जोहन एक्का, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, आर. 326 कोसमोस तिर्की, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 383 आषिशन प्रभात टोप्पो, आर. 748 भवानी लाल कहरा, आर. 157 राजकुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here