Jashpur News: P.L.F.I. नक्सली संगठन नाम पर लेखापाल से मांगा गया 1 करोड़ रूपये लेवी, आरोपी गिरफ्तार

0
243

 

जशपुर।  P.L.F.I. नक्सली संगठन का लेटरपैड एवं फिलीपिंस देश का एरिया कोड इस्तेमाल कर व्हाट्सअप से 1 करोड़ रुपये की लेवी मांगने का आरोपी पवन लोहरा जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा।  जशपुर जिले के एक लेखापाल से 1 करोड़ रूपये लेवी मांगा गया था। नक्सली संगठन के नाम पर पवन लोहरा और उसका फरार सहयोगी दोनों मिलकर अन्य 10-12 लोगों से पूर्व में लेवी मांग चुके थे।   आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में अप.क्र. 16/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(3), 351(2) एवं छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम् की धारा 8(1), 8(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल एवं सिमकार्ड जप्त किया गया है।













 

21 जनवरी 2025 को थाना बगीचा में एक 59 वर्षीय शासकीय विभाग का लेखापाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः 08 बजे इसके मोबाईल में व्हाट्सअप पर पी.एल.एफ.आई. नक्सली संगठन के पार्टी अध्यक्ष द्वारा फिलीपिंस देश का एरिया कोड +63XXXXXXXX का इस्तेमाल कर एक पत्र भेजा गया है जिसमें 01 करोड़ रूपये नक्सली संगठन को राशि प्रदाय करने हेतु लेख किया गया है, उक्त राशि नहीं दिये जाने पर धमकी देकर प्रार्थी को फौजी कार्यवाही करने की धमकी दी गई है, प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(3), 351(2) एवं छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम् की धारा 8(1), 8(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जशपुर जिले के SSP शशि मोहन सिंह द्वारा इस अत्यंत संवेदनशील मामले में अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु SDOP बगीचा दिलीप कोसले के नेतृत्व में टीम गठित किया गया साथ में सायबर यूनिट को भी संलग्न किया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही मोबाईल नंबर +63XXXXXXXX का तकनिकी विश्लेषण किया गया, उक्त मोबाईल को जंगी एप्प+टर्बो वीपीएन का इस्तेमाल कर हाॅटस्पाॅट से चलाना पाये जाने पर उसके I.P. एड्रेस को ट्रेक करने पर मान्हु जिला खूंटी (झारखंड) से संचालित होना पाया गया, टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर प्रकरण में मोबाईल इस्तेमाल करने वाले आरोपी पवन लोहरा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, आरोपी के कब्जे से कुल 2 मोबाईल जप्त किया गया।

आरोपी पवन लोहरा से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लोगों को नक्सली संगठन के नाम पर धमकी भरा लेवी मांगने वाला पत्र भेजता है, अभी तक लगभग 10 से 12 लोगों को भेजना बताया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 7 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में SDOP बगीचा दिलीप कोसले, निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. नरेश मिंज, प्र.आर. विशाल गुप्ता, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. समीर टोप्पो एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

SSP  शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “गिरफ्तार आरोपी पवन लोहरा से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, नक्सली संगठन के नाम पर इनका तरीका वारदात सायबर फ्राॅड जैसा है, प्रकरण की बारीकी से विवेचना की जा रही है, सहआरोपी की पतासाजी की जा रही है।”*





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here