Jashpur News: हाथी के कुचलने से एक की मौत…तीन ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान…लकड़ी काटने चार लोग गए थे जंगल 

0
529

जशपुर। जशपुर वन मंडल का फरसाबहार जंगल में आज पेड़ों की कटाई करने गए ग्रामीण अमीर एक्का को हाथी ने कुचल कर मार डाला. वहीं मौजूद तीन अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से ग्रामीणों का मोटरसाइकिल और बड़ी मात्रा में लकड़ी जब्त किया.

दरअसल, रायगढ़ जिले के लैलूंगा बस स्टैंड में घंटों तक एक हाथी ने उत्पाद मचाया हाथी के उत्पाद से आक्रोशित भीड़ ने हाथी को जंगल मे खदेड़ दिया. गुस्साए हाथी जशपुर जिले के फरसाबहार वन परिक्षेत्र में आकर लकड़ी काटने गए 4 ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से तीन युवक भागकर जान बचाने में सफल रहे लेकिन अमीर नामक युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला ने मौके पर पहुंच कर जंगल से 3 बाइक और काटी गई लकड़ियों का बड़ा ढ़ेर जब्त किया है.























 

फरसाबहार वन परिक्षेत्र अधिकारी आकांक्षा लकड़ा ने बताया कि रायगढ़ के लैलूंगा बस स्टैंड में घूंसे हाथी को ग्रामीणों के खदेड़े जाने पर गुस्साए हाथी ने डोंगादरहा निवासी अमीर एक्का को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इस जंगल में चार लोग अवैध लकड़ी काटने जंगल गए हुए थे. उसी दौरान अचानक यह हादसा हुआ. लैलूंगा से खदेड़े हाथी के ऊपर जशपुर वन अमला लगातार ड्रोन कैमरा से निगरानी कर ही थी. जिसके बाद हाथी एलर्ट भी जारी किया जा रहा था.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here