Jashpur News: जशपुर पुलिस जप्त किया 40 लाख रुपए का 1 क्विंटल गांजा, शातिर आरोपी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के कई फर्जी नंबर प्लेट जप्त

0
413

 

 











जशपुर।  जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत फिर 1 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा पकड़ा है। जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 40 लाख रू. बताया जा रहा है। अत्यंत शातिर आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव मारूती ब्रेजा कार से गांजा की तस्करी कर रहा था। शातिर आरोपी से फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के कई फर्जी नंबर प्लेट जप्त किए गए है। आरोपी अपने वाहन में हूटर लगाकर घूमता था, विगत डेढ़ माह में ही जशपुर पुलिस ने 03 प्रकरणों में 01 करोड़ 20 लाख रू. का 03 क्विंटल 26 किलोग्राम जप्त कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा। गिरफ्तार आरोपी रायगढ़ जिले के लैलुंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला। है। आरोपी के विरुद्ध चौकी कोतबा में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट, 119(3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार

16 फरवरी को एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को विष्वस्त मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बरखुरिया के चैतन उर्फ चैतन्य यादव स्वयं के सफेद रंग के ब्रेजा कार क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 में भारी मात्रा में गांजा रखकर वाहन में हूटर लगाकर ओड़िसा की ओर से ग्राम बुलडेगा, राजाआमा होते हुये लुड़ेग की ओर परिवहन करने वाला है, इस सूचना पर एसएसपी द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर नाकाबंदी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा राजाआमा के पुलिया के पास तगड़ा नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार संदेही वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 का पायलट वाहन तेज गति से आया जो पुलिस की चेकिंग को देखकर वहां से पीछे मुड़कर भाग गया, उसके ठीक पीछे वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 आया जिसे पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर उस वाहन के चालक को नाम पूछने पर अपना नाम चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव बताया, संदेही चालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाषी लेने पर वाहन की डिक्की में 02 प्लास्टिक बोरा एवं बीच सीट में 02 प्लास्टिक बोरा मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, तथा वाहन में 02 सेट 04 नग ओड़िसा पासिंग का नंबर एवं झारखंड पासिंग का नंबर प्लेट मिलने पर जप्त किया गया, वाहन में हूटर लगा हुआ होना पाया गया, साथ ही आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड भी जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से तस्करी करते हुये जशपुर जिले में खपाने के उद्देष्य से लाना बताया है। आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट, 119(3) मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 16 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्र.आर. अजय खेस, आर. उपेन्द्र सिंह, आर 235 बूटा सिंह, आर. पुस्तम यादव, आर. दिलीप नाग एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

विदित हो कि इसके पूर्व दिनांक 12 जनवरी को थाना तपकरा में 02 आरोपियों से 35 लाख रू. का 01 क्विंटल गांजा एवं 02 फरवरी को कुनकुरी क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में तस्करी कर रहे 02 आरोपियों से 45 लाख रू. का 01 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत इस साल 03 बड़ी गांजा की खेप पकड़कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। जशपुर पुलिस का उद्देष्य गांजा की सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त करना है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना सीधे मुझे देवें।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here