जशपुर. कुनकुरी में स्थित स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में 12 वीं कक्षा का एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया।घटना 25 सितंबर की शाम करीब 4:30 बजे की है।घायल छात्र ने अपनी माँ के साथ कुनकुरी थाने में इसकी शिकायत की है। घायल छात्र ने बताया कि वह एग्जाम लिखने जा रहा था तो कुछ लड़के बोले कि इधर से नहीं उधर से जाओ। इसी बात पर वे विवाद करने लगे। स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल के बाहर बरगद पेड़ के पास 7-8 लड़के आये, जिसमें एक फाइटर से और दो लोग कड़ा पकड़े थे, उससे मारने लगे।
वहीं, दूसरे पक्ष के छात्र की ओर से भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।जिसमें शिकायतकर्ता छात्र समेत दस छात्रों (सभी 11 वीं में अध्ययनरत) को 12 वीं के शिकायतकर्ता छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीटा है,गाली गलौच किया है। उल्लेखनीय है कि महीने भर के अंदर यह दूसरी घटना है जिसमें इसी स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट में फाइटर जैसे घातक हथियार का प्रयोग हुआ है। जिससे स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बहरहाल, इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।