JASHPUR News: सड़क हादसे में किसान की मौत, ट्रेलर की चपेट में आया, पुलिस जांच में जुटी 

0
74

जशपुर। जशपुर सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई है। हादसे में किसान का शरीर दो तुकड़ों में बंट गया। हादसा इतना दर्दनाक था की मृतक का शरीर छत्तविछत्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है. औकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 











जानकारी के मुताबिक मृतक किसान बाईक में धान रखकर धान कुटाने ले जा रहा था तभी साजबहार चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर आ रही थी और मृतक उसी ट्रेलर की चपेट में आ गया। एक्सीडेंट इतना भटवाह था कि मृतक का पूरा शरीर बुरी तरह कुचल गया और शरीर 2 टुकड़ों में बंट गए । मृतक का नाम हेरमोन बताया जा रहा है। तपकरा पुलिस मौके पर पहुँच गयी है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here