Jashpur News: परीक्षा में नहीं पहुंचने वाला शराबी केंद्राध्यक्ष सस्पेंड

0
229

 

जशपुरनगर। पांचवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र नहीं पहुंचने वाले शराबी प्रधान पाठक शीतल राम नागदेव को निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो की प्राथमिक शाला कुकूटोली में पांचवीं बोर्ड के लिए नागदेव को केंद्र अध्यक्ष बनाया गया था। सोमवार को बच्चे केंद्राध्यक्ष का इंतजार करते रहे।













घटना की जानकारी बीईओ को मिली तो उन्होंने केंद्राध्यक्ष की खोज खबर ली। तब पता चला कि वह अपने घर के पास नशे की हालत में गिर पड़ा है। तब दूसरे केंद्राध्यक्ष को भेजकर परीक्षा संपन्न कराई गई। इस मामले में बगीचा बीईओ ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।

जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला कुकुटोली के प्रधानपाठक एवं केंद्राध्यक्ष शीतल राम नागदेव को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबाहर तय किया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here