Jashpur News: आसमान से आई आफत,आकाशीय बिजली के चपेट में आए दो सगे भाई, एक की मौत…परिवार में छाया मातम…

0
215

 

जशपुर। जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के नन्नेसर गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में दो सगे भाई आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

















बता दें कि दोनों भाई मवेशी खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के बाद दोनों भाई नन्नेसर गांव में बने एक मचान के नीचे रूक गए थे। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here