जशपुर। बगीचा थाना के भितघरा गांव के पास बीती रात दो डंफर के बीच भीषण टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में दोनों डंफर के ड्राइवर अपने केबिन में घायल अवस्था में फंस गए।
बता दें कि बगीचा चरईडांड़ के निर्माणाधीन मार्ग पर धूल के गुबार में दोनों डंफर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर में डंपर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों ही ड्राइवर घायल अवस्था में केबिन में ही फंस गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण स्टेट हाइवे में पिछले दो घंटे जाम भी लगा रहा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया।





हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर कटर मशीन और क्रेन पहुंची, जहां केबिन में फंसे ड्राइवरों को केबिन काट कर निकाला गया।
