जशपुर। जिला मुख्यालय के भागलपुर बरटोली स्थित बुढ़ा महादेव के मंदिर मे लगभग दो माह से पड़े हुई पेड़ की टूटी हुई डालियां बिखरी हुई थी. दरअसल, विजय दशमी दसहरा की रात को इस मंदिर के पास स्थित पुराने पीपील के पेड़ की एक बड़ी सी शाख टूट कर गिर गई थी. इसकी डालियो से मंदिर की पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी.रास्ता बाधित होने से मंदिर के पीछे की बस्ती के रहवासियों को भी आने जाने मे परेशानी का सामना करना पद रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगिया स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दी. भगवान आशुतोष के भक्तो की भावना और बस्तीवासियों को रही असुविधा को देखते हुए, मुख्यमंत्री निवास ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को, धाराशाई हुए विशाल शाखा को हटाने को कहा. कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका ने मजदूरों के सहयोग से पेड़ की डालियो को हटाने के साथ ही, सफाई भी करा दी है. मंदिर आने वाले श्रद्धांलुओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कलेक्टर डा रवि मित्तल, नगर पालिका के सीएमओ दीपक एक्का का आभार व्यक्त किया है.