आज फिर से सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल होकर बुरी तरह पलट गई ।इस दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें कुनकुरी अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया है।
कुनकुरी पुलिस के मुताबिक घटना कुनकुरी से कुछ दूर तपकरा रोड में श्रीटोली के पास घटित हुई है ।कार में कुल 4 लोग सवार थे ।सभी राजगांग पुर से कुनकुरी की ओर आ रहेथे।घायलों का ईलाज जारी है।





